Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: जानलेवा स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, ट्रैक्टर सीज

फतेहपुर में ट्रैक्टर से जानलेवा स्टंट करना युवक को भारी पड़ा है। इस मामले में पुलिस ने सीज कर दिया है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

फतेहपुर: जिले के सोशल मीडिया (Social Media) पर एक युवक द्वारा ट्रैक्टर से जानलेवा स्टंट (Stunt) कर रील बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी में पता चला कि स्टंट करने वाला युवक खागा कोतवाली (Khaga Kotwali) क्षेत्र के टेसाही गांव (Tesahi Village) का रहने वाला है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक खागा कोतवाली प्रभारी तेज बहुदार सिंह (Tej Bahadur Singh) ने बताया कि ट्रैक्टर से जानलेवा स्टंट करने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद जानकारी करने पर कोतवाली क्षेत्र के टेसाही गांव के रहने वाले युवक सोनू सिंह (Sonu Singh) को पकड़कर शान्ति भंग की धारा में कार्रवाई की गई। 

स्टंट न करने की दी चेतावनी 

साथ ही दोबारा इस तरह का स्टंट न करने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से स्टंट करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। 

Exit mobile version