Site icon Hindi Dynamite News

फ़तेहपुर: गुलाबी गैंग की महिलाएं फिर हुईं एक्टिव, लाठी-डंडों के साथ निकली सड़कों पर, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जनपद में शनिवार को गुलाबी गैंग की महिलाएं एक बार फिर सक्रिय हो गई हो गई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फ़तेहपुर: गुलाबी गैंग की महिलाएं फिर हुईं एक्टिव, लाठी-डंडों के साथ निकली सड़कों पर, जानिये पूरा मामला

फतेहपुर: जनपद के ललौली इलाके में स्थित अढावल मोरंग खदान में शनिवार को लोकतांत्रिक गुलाबी गैंग की सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने हाथों में लाठी-डंडों को लेकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने ओवर लोड ट्रकों को रोककर जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था पर कुठाराघात किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गुलाबी गैंग ने आरोप लगाया है कि खनन माफिया खदान से ओवर लोड ट्रक को सड़कों से निकालते हैं जिससे सड़कें खराब हो रही है। लेकिन कार्यवाही के नाम पर प्रशासन महज खानापूर्ति करती है।

उन्होंने ओवर लोड ट्रकों को रोककर जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला है।

गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से बालू माफियाओं के सड़कों पर दौड़ते ट्रकों को रोकने की मांग की है। 

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही गुलाबी गैंग लोकतांत्रित की अध्यक्ष  ने कहा कि जिले की सड़कें ध्वस्त हो रही हैं। आए दिन इन गड्ढों की वजह से गाड़िया पलटती हैं। सड़क दुर्घटनाओं में लोगों को चोटें लगती हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगती।

उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार पूरे प्रदेश की सड़कों के गड्ढा मुक्त होने के दावे करती है, जोकि पूरी तरह झूठे हैं। उन्होंने  भ्रष्टाचार बंद करो, गुंडागर्दी बंद करो, सड़क बनाना शुरू करो' जैसे नारे लगाए।

Exit mobile version