Crime in UP: फतेहपुर में लूट और छिनैती करने वाले चार शातिर लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 December 2020, 6:58 PM IST

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में रेसर बाइको से छिनैती और मोबाइल की लूट करने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसओजी और पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद इन शातिरों को दबोचा है। 

वहीं तीन अन्य बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पकड़े गए शातिर लूटेरों के पास से लुटे हुए 14 मोबाइल और दो बाइक सहित अवैध असलहा बरामद किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवावदाता से बात करते हुए एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि यह शातिर बदमाश अपने महंगे शौक और मौज मस्ती के लिए लूट और छिनैती की घटना को अंजाम दिया करता था। वहीं फरार चल रहे लूटेरों की तलाश की जा रही हैं। चार शातिर बदमाशें को गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा जा रहा है। 

Published : 
  • 12 December 2020, 6:58 PM IST