Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News: फतेहपुर में गुलाबी गैंग की बड़ी कार्रवाई, खेल मैदान से हटाया अवैध कब्जा

फतेहपुर के बहुआ ब्लॉक के सुजानपुर गांव में स्थित खेल मैदान पर लंबे समय से चल रहे अवैध कब्जे को गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष और ग्राम प्रधान हेमलता पटेल के नेतृत्व में खाली कराया गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur News: फतेहपुर में गुलाबी गैंग की बड़ी कार्रवाई, खेल मैदान से हटाया अवैध कब्जा

फतेहपुर: बहुआ ब्लॉक के सुजानपुर गांव में स्थित खेल मैदान पर लंबे समय से चल रहे अवैध कब्जे को गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष और ग्राम प्रधान हेमलता पटेल के नेतृत्व में खाली कराया गया। राजस्व विभाग और पुलिस बल की मौजूदगी में खेल मैदान से फसल हटाकर जमीन को कब्जा मुक्त किया गया।  

रामभरोसे ने कर लिया था अवैध कब्जा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सुजानपुर प्राइमरी स्कूल के पास स्थित गाटा संख्या 628 पर बने खेल मैदान पर गांव के रामभरोसे ने अवैध कब्जा कर लिया था। इस जमीन पर बार-बार फसल लगाई जा रही थी। ग्राम प्रधान हेमलता पटेल ने इस मामले को लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों के समक्ष उठाया था। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की।  

फसल हटाकर खाली कराया मैदान  

राजस्व विभाग की टीम ने ट्रैक्टर की मदद से मैदान में लगी फसल को जोतकर जमीन को कब्जा मुक्त किया। गुलाबी गैंग की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बताया कि यह जमीन स्कूली बच्चों के लिए खेल मैदान और पार्क के निर्माण के लिए चिन्हित की गई थी। मुख्य विकास अधिकारी ने पहले ही इस जमीन को गोद लिया था, लेकिन कब्जेदार इसे खाली नहीं कर रहे थे।  

पार्क निर्माण की योजना

हेमलता पटेल ने कहा कि इस खेल मैदान पर जल्द ही पार्क और क्रीड़ा स्थल का निर्माण शुरू होगा। यह कदम गांव के बच्चों और युवाओं को खेल-कूद और मनोरंजन के लिए एक सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने की दिशा में उठाया गया है।  

ग्रामीणों ने कार्रवाई की सराहना की

ग्रामीणों ने इस कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि खेल मैदान और पार्क का निर्माण गांव के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि गांव की अन्य सरकारी जमीनों पर भी अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।

Exit mobile version