Accident in Fatehpur: फतेहपुर में देखिये कैसे तेज रफ्तार ट्रक ने मचाई तबाही

कानपुर-प्रयागराज हाईवे स्थित बदौरी टोल प्लाजा पर गुरुवार रात एक बेकाबू ट्रक ने जबरदस्त तबाही मचायी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2025, 1:36 PM IST

फतेहपुर: कानपुर-प्रयागराज हाईवे स्थित बदौरी टोल प्लाजा पर गुरुवार रात एक बेकाबू ट्रक ने 6 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं समेत 6 लोग घायल हो गए। घटना के बाद टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई।  

ट्रक ने टोल प्लाजा पर खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर  

यह हादसा रात 8:43 बजे कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुआ। एक बिना नंबर का नया ट्रक तेज रफ्तार में आकर टोल प्लाजा की वीआईपी लेन पर खड़ी गाड़ियों से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार करीब 20 मीटर तक घिसटती चली गई।  

इस हादसे में फतेहाबाद, आगरा से महाकुंभ जा रहे ड्राइवर सरफराज, उनके मालिक संजय शर्मा और परिवार की महिला तन्वी कौशिक घायल हो गए। इसके अलावा बुलंदशहर के विजय कुमार, टोल मैनेजर शारदा प्रसाद, डीसीएम चालक सुरेंद्र (जाफरगंज) और परिचालक गोविंद को भी चोटें आईं।  

एंबुलेंस न होने से मची अफरा-तफरी  

हादसे के बाद टोल प्लाजा पर तुरंत एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी, जिससे घायल तड़पते रहे। बाद में गोपालगंज पीएचसी से एंबुलेंस पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।  

ट्रक चालक हिरासत में

पुलिस ने ट्रक चालक रामानंद यादव को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में उसने ब्रेक फेल होने की बात कही है। हादसे की पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।  

घटना के बाद करीब 15 मिनट तक हाईवे पर जाम लगा रहा। मौके पर कल्याणपुर और आटा थाने की पुलिस, पीआरवी टीम, टोल कर्मचारी और एनएचएआई अधिकारी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 21 February 2025, 1:36 PM IST