Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: सीएचसी में उमड़े सैकड़ों मरीज, डॉक्टरों की कमी से मरीज हलकान

यूपी के फतेहपुर जनपद में भीषण गर्मी में मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: सीएचसी में उमड़े सैकड़ों मरीज, डॉक्टरों की कमी से मरीज हलकान

फतेहपुर: जनपद के असोथर थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भीषण गर्मी के चलते डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को सराय खालिस सीएचसी में मरीजों के पर्चे नहीं बनाए गए। सीएचसी में 24 घंटे डॉक्टर नदारद रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि डॉक्टर सरकारी आवास में नहीं रहते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला असोथर थाना के सराय खालिस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। 

चिकित्सालय में स्टाफ नदारद

जानकारी के अनुसार असोथर के सराय खालिस में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। कई मरीज रोजाना इलाज के लिए यहां आते हैं। भीषण गर्मी के चलते अस्पताल में डायरिया और बुखार के रोगी काफी तादाद में आ रहे हैं। 

यहां पर चिकित्सा अधीक्षक समेत एक डॉक्टर की तैनाती है जिससे मरीज इलाज के लिए दरदर भटक रहे हैं।  अधिकतर डॉक्टरों की छुट्टी पर होने या सीएचसी में न होने से मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। 

मरीजों ने बताया कि डॉक्टर सरकारी आवासों में न रहकर फतेहपुर, कानपुर या प्रयागराज से आते-जाते हैं। दिन के समय तो कुछ डॉक्टर मिलते हैं, लेकिन शाम होते ही डॉक्टर का ढूंढ़ना मरीजों के लिए मुश्किल साबित होता है। महिला डॉक्टरों की तैनाती नहीं है। एनम और दाई के भरोसे प्रसव कराया जा रहा है।

चिकित्सा प्रभारी नीरज गुप्ता ने कहा कि सीएचसी में महज एक डॉक्टर आशीष कुमार की तैनाती है। मंगलवार को सीएचसी में ड्यूटी की और रात में पोस्टमार्टम हाउस में ड्यूटी किया।

उन्होंने बताया कि सीएचसी में किसी भी महिला डॉक्टर की तैनाती नहीं है। दाई के द्वारा ही प्रसव कराया जा रहा है। स्टाफ न होने की वजह से अस्पताल में मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

Exit mobile version