Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: काशीराम कालोनी की बिजली गुल, महिलाओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र की सैकडों महिलाओं ने बिजली कटने पर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: काशीराम कालोनी की बिजली गुल, महिलाओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

फतेहपुर: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के गड़रियन पुरवा काशीराम कालोनी की रहने वाली सैकड़ों महिलाओं ने विद्युत विभाग द्वारा बिजली काटने को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया।

महिलाओं ने आरोप लगाया कि 2010 से हम सभी इस कालोनी में रह रहे है। जब हम लोगों को कालोनी आवंटित की गई थी। उस समय बिजली फ्री दिया दी जा रही थी। विगत 5 दिन पहले जेई गंगाराम कालोनी पहुंचे और किसी को 3 लाख तो किसी को 5 लाख का बिजली का बिल थमा कर लाइट काट दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कालोनी की रहने वाली महिला चंद्रकली, तालिब,रेहाना और गंगा देवी ने कहा कि बिजली कनेक्शन दिया जाए नही तो जंगल में काशीराम कालोनी बनी होने से असुरक्षा का माहौल बन गया है। रात के समय नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है और किसी दिन को घटना हो सकती है।

इस मामले में एडीएम विनय पाठक ने विधुत विभाग के अधिकारियों को जांच के आदेश दिये हैं।

ज्ञापन देने वाली महिलाओं में रामपति,फातिमा,सुलेखा,अंशु देवी,सुशीला,ज्ञानमती,उर्मिला,आरती, उषा देवी,सुरेंद्र,फूल देवी,नीलम,अनारकली,कलावती,शांति देवी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।

Exit mobile version