Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur: चार साल से फरार शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

फतेहपुर जिले की हथगाम थाना पुलिस ने 4 सालों से आंखों में धूल झोंकने वाले फरार चोर को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur: चार साल से फरार शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

फतेहपुर: जनपद के खागा तहसील अंतर्गत हथगाम थाना पुलिस (Police) ने चोरी के कई मामलों में वांछित चल रहे शातिर चोर को गिरफ्तार (Arrest) किया है। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस (Police) ने  4 सालों से फरार चोर को गस्ती के दौरान शिकंजे में लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना हथगांव (Hathgam police station) में चोर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। चोर की पहचान रमेश पासी पुत्र रामपाल निवासी ग्राम कुठली थाना हथगांव के रुप में हुई है। जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष है। 

पुलिस का बयान

हथगाम थानाध्यक्ष वृंदावन राय ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त काफी शातिर किस्म का है और चोरी के कई मामलों में वांछित था। पुलिस को उसकी करीब 4 वर्षों से तलाश थी लेकिन पकड़ में नहीं आ रहा था। इसकी गिरफ़्तारी के लिए कई बार छापेमारी भी की गई लेकिन हर बार पुलिस को आंखों में चकमा देकर गायब हो जाता था। 

पुलिस ने बताया कि बीती रात गस्ती के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी चोर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version