Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: कोचिंग पढ़ने गया था 14 साल का छात्र धरमराज, तालाब में डूबने से मौत, घर-गांव में कोहराम

हमेश की तरह आज सुबह भी कोचिंग पढ़ने गये एक 14 साल के छात्र की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। छात्र की मौत से उसके घर-गांव में कोहराम मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: कोचिंग पढ़ने गया था 14 साल का छात्र धरमराज, तालाब में डूबने से मौत, घर-गांव में कोहराम

फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गाँव में कोहराम मचा हुआ है। हमेशा की तरह आज भी कोचिंग पढ़ने के लिये गये 14 साल के छात्र धरमराज की तालाब में डूबने से अकाल मौत हो गई। मृतक छात्र धरमराज के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

जानकारी के मुताबिक लक्ष्मनपुर गाँव निवासी झल्लर का 14 वर्षीय पुत्र धरमराज आज सुबह कोचिंग गया था। कोचिंग से घर वापस आते समय उसने गाँव के कुछ लड़कों को रास्ते में तालाब में नहाते देखा। धरमराज भी नहाने के लिए तालाब में कूद गया। तालाब में वह गहरे पानी में चला गया और थोड़ी ही देर में डूबने से उसकी मौत हो गई।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्र की मौत

 धरमराज के गहरे पानी मे डूबने की सूचना पर लोग मौके पर पहुंचे और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब के गहरे पानी से उसके शव को बाहर निकाला गया। बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

जिला अस्पताल के डॉक्टर आदर्श ने बताया कि धरमराज नाम का एक छात्र जो कोचिंग पढ़ने गया था। गाँव से दूर शीतला माता का मेला लगा हुआ था, वहीं तालाब में नहाते समय वह गहरे पानी डूब गया। धरमराज को उसके परिजन अस्पताल लेकर आये है, लेकिन वह अस्पताल पहुंचने पर मृत अवस्था में पाया गया।  तालाब गाँव से दूर होने के चलते परिजनों को घटना की सूचना देर से मिली इसलिए अस्पताल लाने में देरी हो गई।

Exit mobile version