Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: यूपी में चाचा की हैवानियत से हर कोई हैरान, कुकर्म में असफल होने पर भतीजे की हत्या

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला समाने आया है। यहां कुकर्म में असफल रहने पर एक चाचा ने अपने ही भतीजे की हत्या कर दी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: यूपी में चाचा की हैवानियत से हर कोई हैरान, कुकर्म में असफल होने पर भतीजे की हत्या

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला समाने आया है। यहां चाचा ने जो कुछ किया, वह सुनकर हर कोई हैरान है। चाचा ने पहले अपने भतीजे के साथ कुकर्म करने की कोशिश की और जब वह असफल नहीं हुआ तो उसने भतीजे की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना का 72 घंटे बाद हत्या का मामले का  पर्दाफाश करते हुए आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक बीते 10 जून को शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी जदीद निवासी यामीन का 10 वर्षीय बालक अमान उर्फ फतेह अली का शव बाग में लहुलुहान पड़ा मिला था। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस नें कई संदिग्धों से पूछताछ की। इसी बीच सख्ती से पूछताछ करने पर गांव के ही आरोपी असफाक उर्फ सारिक उर्फ मुन्ने उर्फ बबलू पुत्र बाबू अली ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। वह मृतक बच्चे का चाचा है।

गिरफ्तार आरोपी असफाक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लड़के के साथ कुकर्म में असफल होने के बाद उसने उसकी गला घोंटकर हत्या की थी। असफाक ने पुलिस को बताया कि वह लिंजीगंज बाजार से लौट रहा था तभी उसने अमान को आता देखा। वह अमान को बहला-फुसला कर बाग ले गया और उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा।

आरोपी असफाक ने बताया कि कुकर्म में असफल होने पर उसने गुस्से में आकर अमान के सिर पर ईंट मारकर और रस्सी से गला घोंटकर अमान को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को अमेठी जदीद मोड़ के निकट से गिरफ्तार किया। 

Exit mobile version