करनाल नई/दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महापंचायत करने के बाद किसान आज हरियाणा के करनाल में महापंचायत का आयोजन कर रहे हैं। किसानों के हल्ला बोल से पहले करनाल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर धारा 144 लगाई है। यहां चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।
किसान महापंचायत के मद्देनजर यहां सुरक्षाबलों की कुल 40 कंपनियों की तैनाती की गई है, साथ ही केंद्रीय सुरक्षाबलों की 10 कंपनी को तैनात किया गया है। करनाल में पूरी तरह से धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस ने अंबाला-दिल्ली हाइवे पर जाम लगने की संभावना जताई है, साथ ही कई जगह डायवर्जन भी हो सकता है।
करनाल की अनाज मंडी में आयोजित हो रहे किसान महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान पहुंचे हैं। जिले में सुबह से झमाझम बरसात के बीच किसानों की महापंचायत शुरू हो गई है। पुलिस ने अनाज मंडी के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
करनाल में 28 अगस्त को किसानों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ किसानों ने महापंचायत बुलाई है। किसान महापंचायत के मद्देनजर तीन जनपदों में इंटरनेट बंद है। प्रशासन ने करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, कैथल और जींद में इंटरनेट बंद का ऐलान किया है।
इससे पहले सोमवार आधी रात तक नई अनाज मंडी से सटे सेक्टर-3 स्थित औद्योगिक क्षेत्र को कंटीले तार और बांसों से सील कर दिया गया ताकि अनाज मंडी से किसी भी तरफ से किसान निकल न पाएं।
हरियाणा के कृषि मंत्री जे. पी. दलाल ने कहा कि अगर किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हैं तो किसी को दिक़्क़त नहीं होगी, किसान जत्थेदार और नेताओं से प्रार्थना है कि अभी हरियाणा में आंदोलन की ज़रूरत नहीं है।