Site icon Hindi Dynamite News

खेतों से जलनिकासी कराने पर अडे किसान, ग्राम प्रधान के आवास का घेराव कर की जमकर नारेबाजी, जानें पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड के पुरैना खंडी चौरा में बारिश से खेतों में भारी जलजमाव हो गया है। फसलों के क्षति से नाराज किसानों ने प्रधान के घर का घेराव किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
खेतों से जलनिकासी कराने पर अडे किसान, ग्राम प्रधान के आवास का घेराव कर की जमकर नारेबाजी, जानें पूरा अपडेट

घुघली (महराजगंज): विकास खंड घुघली के पुरैना खंडी चौरा में बारिश से खेतों में भारी जलजमाव हो गया है। इसको लेकर किसानों का गुस्सा ग्राम प्रधान पर फूट पड़ा।

किसानों ने प्रधान के घर का घेराव कर जमकर नारेबाजी भी की। किसानों की मांग थी कि खेतों में से पानी की निकासी कराई जाए ताकि हमारी फसलों को नुकसान न पहुंचे।

किसानों ने ताल के बंधे को खोलने की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया।

किसानों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि ताल के चारों तरफ हम लोगों की धान की फसल लगी है। पुरैना ताल का ठेकेदार शिव पुत्र जवाहिर ने ताल को चारों ओर से बांध दिया है।

इससे हमारे खेत का पानी रूक गया है। किसानों ने एक ज्ञापन थानाध्यक्ष को सौंपकर जलनिकासी का प्रबंध कराने की मांग की है।   
इस दौरान किसान नेता श्रीदेव उपाध्याय, जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार कन्नौजिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरालाल, बरखु, श्रीमती देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version