Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur: करंट की चपेट में आने से हुई किसान की मौत, ये लगा आरोप

बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लचर नीति के चलते ज्यादातर ग्रामीण फीडरो में जर्जर ढीले तार लगे हुए हैं, जिसकी चपेट में आकर शुक्रवार की सुबह एक नवयुवक किसान की मौत हो गयी है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur: करंट की चपेट में आने से हुई किसान की मौत, ये लगा आरोप

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के असोथर (Ashothar) में शुक्रवार को एक नवयुवक किसान की 11000 हाई-टेंशन लाइन (High Tension Line) वाले बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी है। बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लचर नीति के चलते ज्यादातर ग्रामीण फीडरो में जर्जर ढीले तार लगे हुए हैं, जो 22 वर्षीय अंकित यादव (Ankit Yadav) की मौत का कारण बन गया। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

हाई-टेंशन लाइन से छूआ हाथ

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विद्युत उपकेंद्र (Electrical Substation) असोथर के गाजीपुर फीडर में बेसडी को जानें वाली 11000 हाई-टेंशन लाइन का तार जमीन से सिर्फ 6-7 फुट की ऊंचाई पर है। इसे लेकर किसानों ने कई बार शिकायत भी की, लेकिन इसके बावजूद तार को ऊंचा नहीं किया गया और न ही बदला गया। शुक्रवार की सुबह 9 बजे अंकित यादव अपने खेतों में चारा काटने गया था। अंकित घास का बोझ सर में रखकर घर जा रहा था, तभी उसका हाथ हाई-टेंशन लाइन से छू गया, जिसके बाद वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। 

घर की आर्थिक स्थिति नहीं है ठीक

इस घटना के बाद आसपास मौजूद अन्य किसानों, चरवाह आनन-फानन में घायल अंकित को घर ले गये। जिसके बाद परिजनों ने निजी वाहन से सदर अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है।

विद्युत उपकेंद्र पर लापरवाही का आरोप 
संवाददाता के मुताबिक, मृतक अंकित यादव की शादी चार साल पहले रहिमापुर मिचकी में हुई थी। उसका एक साल का बेटा भी है। इस घटना को लेकर किसानों में रोष है। मृतक अंकित यादव के चचेरे भाई रामप्रताप पुत्र सुमेर सिंह यादव ने असोथर थाने में तहरीर देकर विद्युत विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

रामप्रताप का कहना है कि विद्युत उपकेंद्र असोथर में कई बार शिकायत करके तार बदलकर ऊंचाई पर बांधने की मांग की थी, लेकिन अधिकारियों ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया। विभाग की लापरवाही के चलते उनके भाई की मौत हो गयी। 

वहीं, इस मामले पर विद्युत उपकेंद्र असोथर के जेई जितेंद्र पाल का कहना है कि उनकी अस्थायी तैनाती एक महीने पहले हुई है और तार बदलने का काम विभाग का है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version