Site icon Hindi Dynamite News

Gold Price: सोने के दाम में गिरावट, जानें दिल्ली-मुंबई के क्या हैं सोने के दाम

आज सोमवार को सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gold Price: सोने के दाम में गिरावट, जानें दिल्ली-मुंबई के क्या हैं सोने के दाम

नई दिल्ली: आज सोमवार को सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। आज सोने का दाम 300 रुपये कम हुआ है। भारत में सोने की कीमत 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 77,770 रुपये प्रति 10 ग्राम है। आज 22 कैरेट सोने की कीमत 71,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी 96,900 रुपये प्रति किलोग्राम है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आज दिल्ली में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत    71,300 और 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 77,770 रुपये है। मुंबई में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 71,150 और 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 77,620 है। कोलकाता में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 71,150 और 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 77,620 रुपये है। सोना एक प्रमुख निवेश के रूप में कार्य करता है। पारंपरिक शादियों और त्योहारों में सोने का खासा महत्व है।

सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव
सोने की कीमत में दिन-प्रतिदिन उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। आमतौर पर सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। सोना खरीद कर रखना काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि इसको खरीदने से आमतौर पर मुनाफा ही होता है। 

 

Exit mobile version