Site icon Hindi Dynamite News

ऐतिहासिक रिकार्ड: दुनिया का हर चार में से एक आदमी Facebook से जुड़ा

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। फेसबुक ने एक नई ऊंचाई हासिल करते हुए हर महीने 2 अरब एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ऐतिहासिक रिकार्ड: दुनिया का हर चार में से एक आदमी Facebook से जुड़ा

सैन फ़्रांसिस्को: सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में क्रांति लाने वाली सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एक नया रेकॉर्ड बनाया है। बता दें कि फेसबुक ने मंगलवार को कहा कि उसके मंथली ऐक्टिव यूजर्स का आंकड़ा दो अरब की संख्या पार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: इंटरनेट सर्च की धांधलेबाजी में पकड़ा गया Google, लगा 2.7 बिलियन डॉलर का जुर्माना

सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। इसके बाद फेसबुक ने एक वीडियो के जरिए अपने यूजर्स का शुक्रिया भी अदा किया है। ज़करबर्ग ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'फेसबुक का समुदाय 2 अरब लोगों का हो गया है। हम दुनिया को जोड़ने में प्रगति कर रहे हैं और अब चलिए दुनिया को और करीब लाएं। इस यात्रा में आपके साथ होना सम्मान की बात है।‘

साथ ही मार्क ज़करबर्ग ने लिखा कि हम तेजी से दुनिया को जोड़ने और पास लाने का काम कर रहे हैं। फेसबुक के बाद सबसे ज्यादा मंथली ऐक्टिव यूजर्स यूट्यूब और वॉट्स ऐप के हैं।

Exit mobile version