Site icon Hindi Dynamite News

Health Care: बारिश के मौसम में ऐसे रखें बच्चों ख्याल, इन आसान टिप्स के साथ करें बच्चों की देखभाल

बारिश का मौसम अक्सर ही बच्चों का पसंदीदा मौसम होता है, लेकिन इस मौसम में बच्चें बीमार में काफी होते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में आसान टिप्स के साथ करें बच्चों की देखभाल
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Health Care: बारिश के मौसम में ऐसे रखें बच्चों ख्याल, इन आसान टिप्स के साथ करें बच्चों की देखभाल

नई दिल्ली: हर कोई बारिश में भीगना पसंद करता है। अगर बात की जाए बच्चों की उनके लिए तो बारिश कुछ ज्यादा ही खास होती है।बच्चों को मानसून बहुत पसंद होता है और वे बारिश में खेलते हुए जंगली हो जाना पसंद करते हैं साथ ही अपने दोस्तों के साथ मस्ती भी करते हैं।  वे खेल-खेल में ही बार-बार अपने कपड़े गीला करते हैं। लेकिन एक ओर जहां यह बरसात ठंडक और मस्ती लेकर आती है, वहीं साथ ही यह अपने साथ लाती है ढ़ेरों बीमारियां। ऐसे में पैरेट्स जरा सी सावधानी बरतें तो बच्चे भी खुलकर इस मौसम का मजा उठा सकते हैं।

बीमारियों का खतरा

बच्चों का इम्युन सिस्टम बड़ों से कमजोर होता है, ऐसे में उनमें इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। बरसात में डायरिया, दस्त, जॉन्डिस (पीलिया), वायरल फीवर, टायफाइड, सर्दी-खांसी आम बीमारियां हैं। इनमें जॉन्डीस और टायफायड से बच्चे विशेष रूप से प्रभावित होते हैं।कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कहाँ हैं, उन्हें सुरक्षित रखने के लिए कुछ  उपाय हम आपको बतायेगे   ताकि वे मस्ती करने वाले बच्चे बने रह सकें और बारिश का पूरा आनंद उठा सकें। बच्चों को बारिश में ज्यादा डर भीगने नहीं दें और ना ही बच्चों को ज्यादा देर भीगे हुए कपड़ों में रहने दें।

छतरी और रेनकोट का सहारा लें 

बाजार में बिकने वाली खुली चीजों को बच्चों को बिल्कुल ना खाने दें। इसके अलावा कच्चा और ठंडा खाना भी नहीं  खिलाएं।
अगर बच्चे बरसात में भीग भी जाते हैं तो उनका सिर और बदन अच्छे से पोंछकर रखें। बच्चों को पानी उबालकर या फिल्टर करके ही दें। स्कूल जाने वाले बच्चों को इस मौसम में घर से पानी की बोतल देकर ही भेजे।

बच्चों के हाथों एवं नाखूनों की सफाई पर विशेष ध्यान दें

बच्चों में हर बार खाना खाने से पहले और खाना खाने के बाद साबुन से हाथ धोने की आदत डालें। मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें। इसके लिए आपके बच्चे को भी इसमें अपनी भागीदारी निभानी होती है। उसे बाहर का खाना खाने के लिए पैसे देने के बजाय, बैग में रखने के लिए हेल्दी स्नैक्स दें। उसे स्ट्रीट फूड से दूर रखने के लिए उसकी जगह स्वादिष्ट विकल्प दें। बच्चे के साथ बाहर जाते समय भी ऐसे कुछ फूड आइटम्स अपने साथ रखें।
 

Exit mobile version