Site icon Hindi Dynamite News

Corona in UP: लॉकडाउन के बाद भी यूपी में बिगड़ते जा रहे हालात, कोरोना मरीजों का आंकड़ा चिंताजनक

कोरोना वायरस को रोकने के लिए भले ही कितने प्रयास किए जा रहे हैं, उसके बाद भी उत्तर प्रदेश के हालात नहीं सुधर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है उत्तर प्रदेश में कोरोना के ताजा आंकड़े..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona in UP: लॉकडाउन के बाद भी यूपी में बिगड़ते जा रहे हालात, कोरोना मरीजों का आंकड़ा चिंताजनक

लखनऊः सोमवार को उत्तर प्रदेश में कई नए मामेले सामने आए हैं। जिसके बाद से प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ गई है। 

यह भी पढ़ेंः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का किया गया अंतिम संस्कार, CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी श्रद्धांजलि

पिछले 24 घंटो में उत्तर प्रदेश में 126 नये पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ गई है। आज सुबह तक पॉजिटिव की संख्या 1328 पहुंच गई है। वहीं अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। आज आगरा में 28, मुरादाबाद में 15, अमरोहा में सात, मेरठ में पांच, औरैया में तीन, लखनऊ में दो और अन्य शहरों में एक-एक पॉजिटिव केस मिले हैं।

यह भी पढ़ें: देश में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना के मरीजों की संख्या चिंताजनक, यहां जानें क्या हैं ताजा आंकड़े

उत्तर प्रदेश के आगरा में इस समय सबसे बुरे हाल चल रहे हैं। आगरा में मंगलवार सुबह 28 नए केस सामने आने के बाद आंकड़ा 295 पर पहुंच गया है।

Exit mobile version