EPFO Recruitment: ईपीएफओ ने ग्रेजुएट्स के लिए निकाली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 November 2024, 2:27 PM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अनुबंध के आधार पर अस्थायी युवा पेशेवर (YP) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। संस्थान ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in. पर जाकर फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। पदों की संख्या और आवेदन की तारीख के लिए उम्मीदवारों ईपीएफओ की वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं।  

आयु सीमा
आवेदकों की आयु 32 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए और उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री होनी चाहिए।

आवश्यक योग्यताएं
अभ्यर्थियों को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए, तथा अनुसंधान अनुभव वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, विशेष रूप से सामाजिक सुरक्षा या श्रम क्षेत्र में संबंधित सरकारी योजनाओं में।

ईपीएफओ में ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू के समय उम्मीदवार को स्व-सत्यापित प्रमाणपत्रों के साथ मूल दस्तावेज दिखाने होंगे।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को ईपीएफओ की आधिकारिक साइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे अंतिम तिथि तक rpfc.exam@epfindia.gov.in पर ईमेल करना होगा। ईपीएफओ बिना किसी स्पष्टीकरण के आवेदनों को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है और आवश्यकतानुसार नियमों, शर्तों और YP की संख्या को समायोजित कर सकता है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 2 November 2024, 2:27 PM IST