Site icon Hindi Dynamite News

NEET पेपर लीक मामले में EOU ने कसा शिकंजा, पटना समेत कई ठिकानों पर दी दबिश

बिहार के पटना में शनिवार को EOU की टीम ने पेपर लीक मामले के सरगना के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NEET पेपर लीक मामले में EOU ने कसा शिकंजा, पटना समेत कई ठिकानों पर दी दबिश

पटना: NEET पेपर में हुई धांधली मामले में बिहार में जबरदस्त एक्शन हो रहा है। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने पटना, नालंदा, गया और नवादा जिलों में छापेमारी तेज कर दी है। संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलर्ट पर है। अब तक बिहार से 13 और झारखंड से 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संजीव मुखिया पेपर लीक का मुख्य सरगना है।  EOU की टीम ने संजीव मुखिया के खिलाफ तलाश अभियान तेज कर दिया है। और आरोपी के सहयोगियों से पूछताछ जारी है।

जांच टीम उस चेन को भी खंगाल रही है, जिसके जरिए संजीव मुखिया तक नीट के प्रश्न-पत्र पहुंचे। इसमें सबसे ऊपर अत्री गिरोह का नाम है। सूत्रों के अनुसार, अत्री गिरोह ने ही संजीव मुखिया और अतुल वत्स जैसे लोगों को बिहार में प्रश्न-पत्र की प्रति उपलब्ध कराई है। EOU  की टीम के मुताबिक नीट पेपर का जाल कई स्टेटों मे फैला हुआ है। 

Exit mobile version