Entertainment News: कृति खरबंदा ने पहली रसोई से जीता ससुरालवालों का दिल, पुलकित सम्राट की दादी ने लुटाया प्यार

नई नवेली दुल्हन बनी कृति खरबंदा ने अपनी पहली रसोई से सबका दिल जीत लिया है। कृति खरबंदा के ससुरालवाले उनकी पहली रसोई पर बने खाने पर खूब प्यार लूटा रहें हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट में पढ़िए

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2024, 6:42 PM IST

मुंबई: नई दुल्हन कृति खरबंदा ने अपनी पहली रसोई में हलवा बना के अपने ससुरालवालों का दिल मोह लिया है। वहीं पुलकित सम्राट की दादी ने कृति खरबंदा की पहली रसोई के बने खाने पर खूब प्यार और आशीर्वाद दिया है। जिसकी कुछ तस्वीरें कृति खरबंदा ने अपने फैंस के साथ साझा की हैं।  

कृति खरबंदा ने पहली रसोई में बनाया हलवा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नई नवेली दुल्हनिया कृति खरबंदा ने ससुराल में अपनी पहली रसोई में सूजी का हलवा बनाया है। कृति ने अपने सास-ससुर समेत घर में सबको अपने हाथों का बना हलवा खिलाया। वहीं पुलकित सम्राट की दादी यानी कृति खरबंदा की दादी सास ने उन्हें आशीर्वाद दिया। 

कृति खरबंदा की पहली रसोई की तस्वीरें हुई वायरल
कृति खरबंदा पहली रसोई की तस्वीरों में किचन में दिखाई दे रही हैं। कृति खरबंदा ने लाल रंग का खूबसूरत सूट पहना हुआ है। 

हाथों में चूड़ा, गले में मंगल सूत्र और मांग में सिंदूर लगाए कृति ने किचन में सूजी का हलवा बनाती दिख रही हैं। कृति खरबंदा ने दादी सास के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'दादी ने अप्रूव कर दिया।' वायरल हुई तस्वीरों में कृति दादी सास के साथ जमीन पर बैठी हैं और उनका आशीर्वाद पाकर मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं।

Published : 
  • 19 March 2024, 6:42 PM IST