Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood News: जान्हवी में मां श्रीदेवी को लेकर कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर का कहना है कि वह अपनी मां श्रीदेवी से बड़ी स्टार बनने के बारे में नहीं कह रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood News: जान्हवी में मां श्रीदेवी को लेकर कही ये बड़ी बात

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर का कहना है कि वह अपनी मां श्रीदेवी से बड़ी स्टार बनने के बारे में नहीं सोच रही है।

यह भी पढ़ें: Entertainment News- मलाइका अरोड़ा ने बताया अपनी फिटनेस का राज, शेयर किए खास टिप्स

बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जान्हवी ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वह इन दिनों कई फिल्मों में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, मैं इसे एक जिम्मेदारी के रूप में सोचती हूं। मेरे परिवार और मेरी मां को दर्शकों से बहुत प्यार और प्रशंसा मिली हैं। इसके कारण मुझे भी ऐसा ही प्यार मिला है। मुझे अब यह साबित करने के लिए अपने दम पर और अधिक महेनत करनी होगी, ताकि मैं यह साबित कर सकूं कि मैं इस लायक हूं।

यह भी पढ़ेः सलमान खान के संग काम करने का इंतजार कर रही हैं बॉलीवुड की डिंपल गर्ल

जान्हवी कपूर को लगता है कि यह उनकी ज़िम्मेदारी है कि वह अपने स्टारडम से ज्यादा मां से जुड़ी भावनाओं को पूरा करें। उन्होंने कहा कि वह अपनी मां से बड़ी स्टार बनने के बारे में नहीं सोच रही है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह किसी के लिए भी संभव है। मैं उनसे अलग हूं। हमारे काम से जुड़ा हमारा भाव समान है। उन्होंने जिस तरह की मेहनत की, वह डीएनए और कंडीशनिंग मेरे अंदर भी समा गई है। मैं स्टारडम के लिए नहीं मर रही हूं, मैं यहां अच्छा काम करने के लिए आई हूं। (वार्ता) 

Exit mobile version