Site icon Hindi Dynamite News

Entertainment News: अपनी ही फिल्म ‘ड्यून’ का रिकॉर्ड तोड़ ‘ड्यून 2’ बनी सुपरहिट मूवी

बॉक्स ऑफिस पर 'ड्यून' मूवी अपना जलवा बरकरार किया हुआ है। 'ड्यून' मूवी ने अपनी ही पहली फिल्म 'ड्यून 1' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िऐ रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Entertainment News: अपनी ही फिल्म ‘ड्यून’ का रिकॉर्ड तोड़ ‘ड्यून 2’ बनी सुपरहिट मूवी

नई दिल्ली:  ड्यून पार्ट 2 का बिजनेस बाकी देशों के मुकाबले भारत में थोड़ा धीमा चल रहा है। हालांकि, ये फिल्म अब भी भारत की बाकी फिल्मों के मुकाबले सबसे आगे चल रही है।

बॉक्स ऑफिस पर 'ड्यून' ने मचाया धमाल
हॉलीवुड फिल्म ‘ड्यून पार्ट 2’ बॉक्स ऑफिस पर ‘लापता लेडीज’ और ‘आर्टिकल 370’ जैसी बेहतरीन फिल्मों को मात देकर आगे बढ़ गई है। दरसल ‘ड्यून पार्ट 2’ का मुकाबला इन दो फिल्मों से था। इस टेस्ट में ‘ड्यून पार्ट 2’ सबसे आगे निकल गई है। 

यह भी पढ़ें: Entertainment News: बिली आइलिश बनीं सबसे कम उम्र में 2 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली पहली सिंगर

 

तोड़ा अपनी ही पहली फिल्म 'ड्यून 1' का रिकॉर्ड
 4 दिनों में ड्यून 2 ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 12.70 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वीकेंड पर इस हॉलीवुड फिल्म ‘ड्यून पार्ट 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार धमाल मचाया है। 

रविवार को विवार को बिजनेस 4.05 करोड़ (अंग्रेजी- ₹3.50 करोड़, हिंदी- ₹55 लाख) रहा। बिजनेस 4.05 करोड़ (अंग्रेजी- ₹3.50 करोड़, हिंदी- ₹55 लाख) रहा। ड्यून पार्ट 2’ ने शानदार प्रर्दशन को साथ अपनी ही फिल्म ड्यून 1 को रिकॉड़ तोड़ दिया है और करोंड़ों का बिज़नेस कर एक शानदार हिट फिल्म की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

Exit mobile version