Site icon Hindi Dynamite News

Entertainment: लॉकडाउन में कंगना रनौत ने किया ये खास काम..

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर कंगना रनौत ने लॉकडाउन में एक कविता लिखी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Entertainment: लॉकडाउन में कंगना रनौत ने किया ये खास काम..

मुंबई: बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर कंगना रनौत ने लॉकडाउन में एक कविता लिखी है।

कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन शूटिंग्स बंद होने से बॉलीवुड सेलेब्स घर पर हैं। इस दौरान सभी कुछ न कुछ क्रिएटिव कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अब कंगना रनौत एक कविता लिखी है और उसे अपनी आवाज में रेकॉर्ड किया है। कंगना ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है।

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कविता 'आसमान' की एक झलक दिखाई है। इसके साथ लिखा है, “ एक कलाकार (कंगना रनौत) के दिल से सीधे उसकी आवाज में एक कविता। कल आसमान पहुंचना है।”

कंगना रनौत तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी' में नजर आएंगी। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा वह फिल्म 'तेजस' में एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका में दिखाई देंगी। (वार्ता)

Exit mobile version