Entertainment: जूनियर एनटीआर ने शुरू की फिल्म ‘देवरा’ की शूटिंग, जानें कैसी होगी काहनी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल करने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ के अभिनेता जूनियर एनटीआर ने तेलुगु भाषा की अपनी आगामी फिल्म ‘देवरा’ के लिए शूटिंग पुन: शुरू कर दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2023, 5:02 PM IST

हैदराबाद: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल करने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ के अभिनेता जूनियर एनटीआर ने तेलुगु भाषा की अपनी आगामी फिल्म ‘देवरा’ के लिए शूटिंग पुन: शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फिल्म निर्माताओं द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म के लिए पानी में फिल्माए जाने वाले कुछ दृश्यों की शूटिंग हैदराबाद में की जाएगी।

फिल्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर बताया गया, ‘‘कुछ देर के विराम और इन दृश्यों को बड़े पैमाने पर फिल्माने के लिए थोड़ा पूर्वाभ्यास करने के बाद हम आज देवरा के सेट पर वापस आ गए हैं।’’

'देवरा' में जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

'देवरा' के निर्देशक कोरतला शिवा हैं। शिवा और एनटीआर जूनियर की यह साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ने 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘जनता गैराज’ में काम किया था।

‘देवरा’ पांच अप्रैल, 2024 को देशभर में रिलीज होगी।

Published : 
  • 1 August 2023, 5:02 PM IST