Site icon Hindi Dynamite News

Encounter in Delhi: दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी डकैत मिराज का किया एनकाउंटर, शाहिद को भी दबोचा

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में गोलीबारी के बाद पुलिस ने बांग्लादेशी मूल के एक खतरनाक अपराधी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Encounter in Delhi: दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी डकैत मिराज का किया एनकाउंटर, शाहिद को भी दबोचा

नयी दिल्ली: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में गोलीबारी के बाद पुलिस ने बांग्लादेशी मूल के एक खतरनाक अपराधी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम द्वारा शुक्रवार की सुबह धूल सिरस गांव के पास एक स्थान से गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों में से मिराज उर्फ मेहराज के पैर में गोली लगी है। उसके साथ शाहिद भी था।

यह भी पढें: दिल्ली में भगोड़ों की तस्वीर के साथ लगे PM Modi के पोस्टर, पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश के मूल निवासी मिराज ने अशोक विहार इलाके में एक घर में डकैती भी की थी। उन्होंने बताया कि वह मई 2023 में परिवार के सदस्यों को बंदूक दिखाकर दो करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गया था।

अधिकारी ने कहा, ”मिराज पूर्व में डकैती और शस्त्र अधिनियम के पांच मामलों में शामिल था।” उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version