Site icon Hindi Dynamite News

मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर्मचारियों ने की तालाबंदी, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में कर्मचारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दूसरे दिन भी कार्य करने से बहिष्कार कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर्मचारियों ने की तालाबंदी, जानिए पूरा मामला

बलिया: आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिकंदरपुर तहसील के कर्मचारियों ने बुधवार को दूसरे दिन भी सभी कमरों में तालाबंदी कर कार्य का बहिष्कार किया। इनके ऊपर पूर्व में भी 151 के तहत वारंट जारी हुआ था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंगलवार को मनियर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव निवासी अखिलेश गुप्ता तहसीलदार सिंकन्दरपुर व उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर के चेंबर के सामने खड़ा होकर गाली-गलौज कर रहा था। 

जिसे वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा मना किया तो अखिलेश गुप्ता ने कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली-गलौज की। जिसको लेकर कर्मचारी आक्रोशित हो गए और सभी एकजुट होकर कार्य का बहिष्कार करते हुए तहसील प्रांगण तालाबंदी कर विरोध करने लगे।

उन्होंने चेताया था कि अगर 24 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किया गया तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। 

इसी क्रम में कर्मचारियों ने सभी कमरों में तालाबंदी कर का आविष्कार करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। 

Exit mobile version