बिजली विभाग बेपरवाह, 10 दिनों से पकड़ी चौराहे पर अंधेरे का साम्राज्य, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड स्थित विद्युत उपकेंद्र पकड़ी के विशुनपुर चौराहे की बिजली पिछले दस दिनों से बाधित है। आसपास के नागरिकों ने विभाग के जिम्मेदारों के प्रति गुस्से का इजहार किया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 June 2024, 6:49 PM IST

घुघली (महराजगंज): बिजली विभाग के प्रति अब लोगों का गुस्सा सड़कों पर उतरने लगा है।

घुघली विकास खंड के विद्युत उपकेंद्र पकड़ी के विशुनपुर चौराहे की बिजली पिछले दस दिनों से बाधित है।

बावजूद इसके जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

शनिवार को आसपास के नागरिकों ने विभाग के जिम्मेदारों के प्रति गुस्से का इजहार किया।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के समस्या के बारे में विस्तार से जाना।

सुल्तान अली, रामानंद, रामसमुझ, दीपक, राकेश, मोबिन, सैदूजामा आदि नागरिकों ने कहा कि लिखित एवं मौखिक बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित किए जाने के बाद भी बिजली की समस्या से निजात नहीं दिलाई जा रही है। 

Published : 
  • 8 June 2024, 6:49 PM IST