2022 की भिड़ंत होगी रोचक: गायक खेसारी लाल को सपा ने खींचा अपने खेमे में

गायक खेसारी लाल को सपा ने अपने खेमे में खींच लिया है। यूपी में उनकी जबरदस्त फैन फालोइंग है। माना जा रहा है कि इस कदम से सपा को ग्रामीण इलाकों में बड़ा फायदा हो सकता है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2021, 9:46 PM IST
google-preferred

लखनऊ: भोजपुरी गानों के सुपरस्टार गायक खेसारी लाल को सपा के कैंप में खींच चुनावों से पहले सपा ने एक बड़ा काम किया है।

माना जा रहा है कि निरहुआ के मुकाबले खेसारी की जबरदस्त फैन फालोइंग है और इसका बड़ा फायदा सपा को चुनावों में मिल सकता है।

 

खेसारी लाल इस समय भोजपुरी के सुपर स्टार हैं औऱ इस समय उनकी यूपी के हर जिलों में जबरदस्त डिमांड है।

लखनऊ में मंगलवार को खेसारी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर खुद अखिलेश यादव ने दी। इस बारे में उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की और लिखा “लोकप्रिय भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव से हुई मुलाक़ात और ‘बाइस में बाइसिकल’ के संकल्प की बात” 

Published : 

No related posts found.