कर्नाटक विधानसभा चुनाव: 40 ‘जातीय मतदान केंद्र’ स्थापित करेगा निर्वाचन आयोग

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग वंचित जनजातीय समूहों के लिए 40 ‘‘जातीय मतदान केंद्र’’ स्थापित करेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2023, 10:19 AM IST

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग वंचित जनजातीय समूहों के लिए 40 ‘‘जातीय मतदान केंद्र’’ स्थापित करेगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जातीय मतदान केंद्र अलग नजर आएंगे। ये आदिवासियों से जुड़े लगेंगे, ताकि वे घर जैसा महसूस करें। यह पहल दिखाती है कि हम उन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यह पहल उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई है।’’

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और मतगणना 13 मई को की जाएगी।

Published : 
  • 30 March 2023, 10:19 AM IST