Site icon Hindi Dynamite News

Eid-ul-Fitr 2025: आज मनाई जा रही ईद-उल-फितर, देशभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

आज देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Eid-ul-Fitr 2025: आज मनाई जा रही ईद-उल-फितर, देशभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

नई दिल्ली: आज सोमवार को देश भर में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। रविवार को ईद का चांद दिखने के बाद से लोगों में खुशियों का माहौल बना हुआ है। शव्वाल महीने के पहले दिन मनाए जाने वाले इस त्योहार को मीठी ईद भी कहा जाता है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में इस साल ऐतिहासिक ईदगाह में ईद की नमाज नहीं होगी। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. दरक्षां अंद्राबी ने जानकारी दी कि निर्माण कार्य के चलते नमाज का आयोजन नहीं हो पाएगा। हालांकि, हजरतबल दरगाह और अन्य मस्जिदों में सामूहिक नमाज की व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को ईद की नमाज अदा करने का अवसर मिल सके।

उत्तर प्रदेश में मेरठ में पुलिस ने लोगों को सड़कों पर नमाज पढ़ने से मना कर दिया है। इस दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन से निगरानी की जा जाएगी। नोएडा में ईद की नमाज के मद्देनजर ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है ताकि शांति और व्यवस्था बनी रहे।

महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में भी ईद के अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बयान में कहा है कि सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि सभी लोग सुरक्षित तरीके से अपने धार्मिक कर्तव्यों को निभा सकें।

देशभर में ईद का यह त्योहार लोगों के बीच खुशियों का संचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसी दिन लोग एक-दूसरे को मिठाई बांटते हैं और गरीबों का ध्यान रखते हैं। इस बार भी लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर इस खास मौके को मनाने की तैयारी में जुटे हैं। ईद का यह त्योहार सभी के लिए प्रेम, एकता और सहयोग का संदेश लेकर आता है।

Exit mobile version