Site icon Hindi Dynamite News

वेल्स क्रिकेट बोर्ड के रणनीति सलाहकार पद से ईसीबी का इस्तीफा, जानें पूरा मामला

एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के रणनीति सलाहकार और क्रिकेट परफॉर्मेंस समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वेल्स क्रिकेट बोर्ड के रणनीति सलाहकार पद से ईसीबी का इस्तीफा, जानें पूरा मामला

लंदन: एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के रणनीति सलाहकार और क्रिकेट परफॉर्मेंस समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे ।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इससे पहले 2015 से 2018 के बीच इंग्लैंड पुरूष क्रिकेट टीम के निदेशक रह चुके हैं । वह 2020 में ईसीबी के रणनीति सलाहकार और समिति के अध्यक्ष बने थे ।

स्ट्रॉस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा ,‘‘ ईसीबी के साथ अपने कार्यकाल का मैने पूरा मजा लिया । मुझे खुशी है कि इंग्लैंड टीमों की सफलता में योगदान दे सका । संस्थान के बाहर व्यस्तताओं के कारण मैने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है ।’’

वह मई में बोर्ड की सालाना आम बैठक में आधिकारिक तौर पर इस्तीफा देंगे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्ट्रॉस को 2021 एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की 4 . 0 से हार की समीक्षा करने के लिये कहा गया था । उन्होंने अपनी रिपोर्ट में 17 सुझाव दिये जिनमें काउंटी चैम्पियनशिप में मैचों की संख्या में कटौती शामिल था । काउंटी क्रिकेट के पैरोकारों को यह बात रास नहीं आई ।

Exit mobile version