Site icon Hindi Dynamite News

पुलिसकर्मी बताकर ई-रिक्शा लूटकांड का खुलासा, 25 हजारी दो इनामी बदमाश पुलिस शिकंजे में, जानें क्राइम कुंडली

निचलौल कस्बे में बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर ई-रिक्शा लूट लिया था। पुलिस ने दो इनामी व एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पुलिसकर्मी बताकर ई-रिक्शा लूटकांड का खुलासा, 25 हजारी दो इनामी बदमाश पुलिस शिकंजे में, जानें क्राइम कुंडली

निचलौल (महराजगंज): निचलौल कस्बे से झुलनीपुर जाने वाले मार्ग पर 4 बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर 28 अप्रैल को निचलौल कस्बे के जिगनहवा निवासी राजू की ई-रिक्शा लूट लिया था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने टीम गठित कर घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से लूटे गए ई-रिक्शा, कार, बाइक की बैट्री, पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों की क्राइम कुंडली महराजगंज के अलावा कुशीनगर में भी है। 
जानें क्राइम कुंडली
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान इम्तियाज, खुश्बुददीन, विद्यासागर गौड निवासी कोठीभार थाना ग्राम जहदा के रूप में हुई।

इम्तियाज के विरूद्ध 12 व खुश्बुददीन पर छह मुकदमे दर्ज हैं। इन दोनों पर 25 हजार रूपए का इनाम था।

पुलिस ने गिरफतार अभियुक्तों से पूछताछ की तो उन्होंने कबूला कि बीस दिन पहले खड्डा थाना क्षेत्र में चमरडीहा के रहने वाले विभूति की ई-रिक्शा तथा आठ अप्रैल को निचलौल के कोर्ट मोहल्ला निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव से खड्डा थाना क्षेत्र के नौका टोला पनियहवा के पास से 26 हजार रूपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था।

निचलौल थाना क्षेत्र के डोमा निवासी हरिकिशुन को भी यह अभियुक्त धमकी देकर रुपए की डिमांड कर रहे थे। 

Exit mobile version