Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़ में पौधारोपड़ कर मना डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी न्यूज़ पोर्टल का जश्न

यूपी के अलग-अलग जिलों में डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी न्यूज़ पोर्टल औऱ मोबाइल एप के भव्य लांचिंग समारोह का जश्न युवाओं, छात्रों और पत्रकार साथियों के द्वारा मनाया जा रहा है
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़ में पौधारोपड़ कर मना डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी न्यूज़ पोर्टल का जश्न

आजमगढ: जनपद मुख्यालय पर हर्रा की चुंगी स्थित प्रियंका इंस्टीच्यूट आफ कंप्यूटर एकाउंटेंसी तत्वावधान में बड़ी संख्या में नौजवान साथियों ने एक-दूसरे को मिठाइय़ां खिलाकर डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी न्यूज़ पोर्टल औऱ मोबाइल एप के नई दिल्ली में हुए भव्य लांचिंग समारोह का जश्न मनाया।

पौधारोपड़ कर डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी पोर्टल की लांचिग का जश्न मनाते युवा

इस दिन को यादगार बनाने के लिए नौजवानों ने पौधारोपड़ भी किया।

संस्था के निदेशक प्रवीण टिबड़ेवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ देश का एक मात्र ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जो यूपी केन्द्रित है और देश की राजधानी नई दिल्ली से चलता है। यही नही यह न्यूज़ पोर्टल हिंदी के अलावा अंग्रेजी भाषा में भी है।

उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस न्यूज़ पोर्टल में आजमगढ़ की खबरों को ज्यादा से ज्यादा जगह मिलेगी। सीधे नई दिल्ली से संचालित होने वाले इस न्यूज़ पोर्टल में खबरें आने से आजमगढ़ जिले की समस्याओं का राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित होगा, जिससे समस्याओं के निस्तारण में आसानी होगी।

नौजवानों ने कहा कि वे चाहते हैं कि यह न्यूज़ पोर्टल आजमगढ़ के गरीबों व आम जनता की आवाज़ बने और उनकी परेशानियों को शासन-प्रशासन के समक्ष मज़बूती से उठाकर उन्हें न्याय दिलाये।

पौधारोपड़ के दौरान सुमित शर्मा, सोनू, प्रदीप मौर्या, नजीर अहमद, शिवकुमार, अम्बुज, धर्मेन्द्र सहित तमाम नौजवान उपस्थित रहे।

Exit mobile version