LIVE: क्या वाकई सही होंगे Exit Poll? क्या Modi फिर बनायेंगे सरकार? क्या वाकई EVM में है गड़बड़ी?

23 मई 2019.. 17वीं लोकसभा के भाग्य के लिहाज से बेहद अहम दिन.. इस दिन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। यही कारण है कि देश के नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल डाइनामाइट न्यूज़ ने आपको पल-पल की मतगणना से अपडेट करने के लिए कई खास इंतजाम किये हैं। जिससे आप घर बैठ अपने मोबाइल पर हर नतीजे से बाखबर होते रहेंगे। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 May 2019, 5:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: नई सरकार के गठन से पहले देश के राष्‍ट्रपति सबसे बड़े दल को बहुमत के लिए बुलाते हैं। इस बार वह दल कौन होगा कल दोपहर होते-होते तय हो जाएगा। महीनों की राजनीतिक जद्दोजहद के बाद कल किस लोकसभा सीट पर कौन जीत का ताज पहन कर अगले पांच साल के लिए बैठेगा इसका भी निर्णय हो जाएगा।

रिपोर्टिंग करते हुए डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश

किस खेमे में खुशी और किस खेमे में मायूसी होगी और नेताओं की चुनावी बयानबाजियों को जनता ने कितना सुना यह भी पता चल जाएगा। इन सभी पल-पल बदलती तस्‍वीरों की जानकारी के लिए आपको देश के नंबर 1 न्‍यूज पोर्टल डाइनामाइट न्‍यूज के साथ बने रहना होगा। इसके लिए आप वेबसाइट, यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और हमारे मोबाइल एप के माध्‍यम से जुड़ सकते हैं। 

संसद भवन पर रिपोर्टिंग करते हुए टीम डाइनामाइट न्यूज़

देश भर में फैले हमारे संवाददाता आपको अपडेट करते रहेंगे। यूपी की 80 सीटों के नतीजों पर हमारा विशेष फोकस होगा। 

आप निम्न में से किसी भी लिंक को क्लिक कर डाइनामाइट न्यूज़ के साथ जुड़ सकते हैं:

हिंदी वेबसाइट https://hindi.dynamitenews.com/

निःशुल्क डाउनलोड करें मोबाइल एप https://www.dynamitenews.com/mobile

फ़ेसबुक https://www.facebook.com/DNHindi/  

ट्विटर https://twitter.com/DynamiteNews_ 

यू-ट्यूब https://www.youtube.com/DynamiteNews1

अंग्रेजी वेबसाइट https://www.dynamitenews.com/

 

 

Published : 

No related posts found.