Site icon Hindi Dynamite News

श्मशान घाट के पास पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कलियर के मेहवड़ में खनन सामग्री से भरा डंपर अनियंत्रित होकर नहर के पुल के ऊपर पलट गया। गनीमत यह रही कि ट्रक नहर में नहीं गिरा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
श्मशान घाट के पास पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

फतेहपुर: फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर सनसनीखेज मामला सामने आया। श्मशान घाट के पास स्थित एक बाग में 52 वर्षीय वीरेंद्र कुमार का शव पेड़ से लटका मिला। वीरेंद्र हसवा कस्बे का रहने वाला था।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे किसी ने बाग में शव लटकता देखा और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में ग्रामीण और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए।

मृतक की पत्नी ने बताया कि वीरेंद्र सुबह घर से निकला था, लेकिन दोपहर में उसका शव मिलने की खबर आई। इस घटना को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि शव के पैरों में चप्पल थी और पैर जमीन को छू रहे थे, जिससे आत्महत्या की आशंका कम लग रही है। इसके अलावा मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे यह संदेह गहरा गया है कि पहले उसकी हत्या की गई और फिर शव को पेड़ से लटका दिया गया।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।

फिलहाल परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version