Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Water Crisis: इस कारण से दिल्ली के कई इलाकों में होने वाली है पानी की किल्लत

दिल्ली के कई इलाकों में लंबे समय तक पानी की किल्लत होने वाली है। दिल्ली जल बोर्ड ने इसकी सूचना दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Water Crisis: इस कारण से दिल्ली के कई इलाकों में होने वाली है पानी की किल्लत

नई दिल्लीः आने वाले कुछ समय के लिए दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की परेशानी होने वाली है। पानी की किल्लत का सिलसिला अगले एक महीने तक जारी रहेगी।

सफाई होने के कारण रहेगी पानी की कमी
उत्तर प्रदेश के गंगनहर में 15 अक्टूबर से चल रही सफाई होने के कारण नोएडा और गाजियाबाद के साथ दिल्ली के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली जलबोर्ड का कहना है कि रखरखाव और सफाई का काम चलने के कारण गंगनहर बंद होने के कारण गंगा नहर से प्रवाह कम रहेगा, जिससे आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। 

राहत पाने के लिए उपाय
जल बोर्ड की ओर से कहा गया है कि आवश्यकता पड़ने पर फोन करने पर विभाग की ओर से टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे।  

ये इलाके होंगे प्रभावित
उत्तरी दिल्ली नगर निगम, दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। 

Exit mobile version