शिकारपुर (महराजगंज): पांच दिन पहले आए आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त विद्युत तार व पोल अभी तक सही न होने से शिकारपुर क्षेत्र में पांच दिन से विद्युत आपूर्ति ठप है। आधा दर्जन गांव अंधेरे में डूबे हैं।
शिकारपुर, बल्लो खास, परसा गिदही, पड़री खुर्द आदि गांव के विद्युत उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि भयंकर गर्मी व लू के थपेड़ों के बीच में दुर्दशा झेल रहे हैं लेकिन आंधी में टूटे विद्युत तारों व पोल को टीक नहीं किया जा रहा है।
उपभोक्ताओं का आरोप है कि अन्य क्षेत्रों में त्वरित गति से प्रयास करके विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है लेकिन इस क्षेत्र में कोई भी सार्थक पहल अब तक नहीं की गयी। दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि शिकारपुर में गिरे पोल व तार अभी भी टूटे हुए हैं।
गर्मी का आलम यह है कि लोगों का घर से निकलना या फिर घर में रहना भी मुश्किल हो गया है।
बिजली न होने के कारण विद्युत संयंत्र, जलापूर्ति सब कुछ ठप है।
उपभोक्ताओं का आरोप है कि यदि शीघ्र ही टूटे हुए विद्युत पोल व तारों को सही कर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं कराई गई तो शीघ्र एसडीओ का घेराव किया जायेगा।