Maharajganj: हल्की बारिश से सड़क पर पानी जमा होने से बढ़ी लोगों की मुश्किले, जिम्मेदार बेपरवाह

जिले के कई इलाकों में हल्की बारिश से ही सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन सारी समस्याओं से विभाग के लोग अच्छी तरह परिचित है फिर भी अपनी आंखे मुंदे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 May 2021, 3:18 PM IST

महराजगंजः जिले के कई इलाकों में हल्की बारिश से ही सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर जमा पानी सरकारी इंतेजाम को पोल खोलते नजर आ रहे हैं।

पानी जमा होने से सड़कें बदहाल

कोल्हुई कस्बे के चंदनपुर रोड का हाल बद से भी बदतर हो गया है। हल्की बरसात से भी रोड पर पानी जमा हो जा रहा है। जिससे रोड में बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं और लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन सबसे बेखबर जिम्मेदार, जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे है।  

जिले के कोल्हुई बाज़ार का कस्बा अपने विकास से कोसो दूर है। कस्बे का चंदनपुर रोड पर जिसपर सरकारी हॉस्पिटल भी है। इसके साथ ही मरीजों, राहगीरों का इस रास्ते से जाना मुश्किल हो रहा है। इन सारी समस्याओं से विभाग के लोग अच्छी तरह परिचित है फिर भी अपनी आंखे मुदे हुए हैं।

पानी जमा होने से सड़कों पर बढ़े गड्ढे

थोड़ी बहुत जो रोड बची थी उसे पेयजल योजना के अन्तर्गत पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदकर और बुरा हाल कर दिया गया। पाइप बिछाने के बाद न तो अभी लोगों को शुद्ध पेयजल ही नसीब हुआ न ही रोड की समस्या से लोगो को निजात मिली। स्थानीय लोगों का गुस्सा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पर भी फुट रहा है।

Published : 
  • 27 May 2021, 3:18 PM IST