परतावल (महराजगंज): नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर दो बल्लभ नगर के तिवारी टोला में मंगलवार को पंचायत के कर्मचारी पहुंचे।
सड़कों पर पसरी भारी गंदगी जब पंचायत के कर्मचारी खुद साफ करने लगे तो नागरिकों को काफी आश्चर्य हुआ।
डाइनामाइट न्यूज भी मौके पर पहुंची। पूछने पर पता चला कि संचारी रोग अभियान के अंतर्गत सफाई कार्य कराया जा रहा है।
वार्ड के सफाई नायक अमित जायसवाल ने संवाददाता को बताया कि नगर में नाली, कूड़ा कचरा वाले स्थानों को स्वच्छ करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
संचारी रोगों से बचाव के लिए नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिडकाव भी कराया जा रहा है।

