Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: प्रदूषण से असोथर वासियों में दहशत, पढ़ें ये खौफनाक खुलासा

फतेहपुर के असोथर में बढ़ते वायु प्रदूषण से नागरिकों का जीना हराम हो गया है। धूल के गुबार से व्यापारी खासे परेशान हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: प्रदूषण से असोथर वासियों में दहशत, पढ़ें ये खौफनाक खुलासा

असोथर/फतेहपुर: बढ़ते वायु प्रदूषण से असोथर के नागरिकों का जीना हराम हो गया है। नगर पंचायत असोथर के प्रताप नगर झाल चौराहे में गाजीपुर विजयीपुर रोड पर धूल के गुब्बार से व्यापारी परेशान हैं। व्यापार चौपट हो रहा है। जलपान की दुकानों में ख़ान पान का सामान धूल धूसरित रहता है।

प्रदूषण के कारण  व्यापारियों में दमा रोग कि आशंका से दहशत का माहौल है। दिनभर भारी भरकम वाहनों कि आवाजाही से दुकानों के आधे शटर डाउन रहते हैं और काउंटर में बैठना मुश्किल हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गाजीपुर विजयीपुर मार्ग का निर्माण कार्य कच्छप गति से तीन खंड से चल रहा है। बेसडी मोड़ से मनावां तक निर्माण कार्य अभी नहीं शुरू हुआ पूरी सड़क चकनाचूर है। सड़क के गड्ढों से वाहन हिचकोले भरते निकलते हैं। खाली और लोड वाहन जब निकलते हैं तो चौराहे के आस पास  की दुकानों और घरों में धूल जमा होती है।

पानी के छिड़काव की मांग

व्यापारी नेता लक्ष्मीचंद आर्य, सर्वेश गुप्ता, बृजेश गुप्ता, इंग्लेश सिंह, राजू सिंह, गौरीशंकर दुबे, नरेंद्र दुबे, जगदीश साहू, अमरीश गुप्ता, रमेश मोदनवाल, सौरभ गुप्ता समेत सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों ने धूल को लेकर नाराजगी जताई है और सड़क में प्रतिदिन पानी छिड़का कराने कि मांग कि है।

व्यापार हो रहा चौपट

यहां के वसिंदों का कहना है कि सड़क और धूल की वजह से व्यापार चौपट हो गया है धूल के प्रभाव से ग्राहक दुकानो में नहीं रुकते  दुकानों का पूरा सामान बर्बाद होता है। घर में रखी गृहस्थी ख़ान पान कि सामग्री चौपट होती है।

जिलाधिकारी के समक्ष रखेंगे समस्याएं

नगर पालिका चेयरमैने नीरज सिंह सेंगर का कहना है कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग के नियंत्रण में है। नगर पंचायत इसमें कोई काम नहीं करवा सकती है। समस्या को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष रखा जाएगा ताकि कस्बे वासियों को समस्या से निजात मिल सके।

Exit mobile version