नशे की लत ने छीन ली सारी खुशिया, रो-रोकर महिला ने पुलिस को सुनाया अपना दर्द

थाना हरचंदपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने नशे की हालत में जमकर पिटाई की

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2025, 3:55 PM IST

रायबरेली: नशे की लत ने एक आदमी को इतना गिरा दिया कि जिसके साथ जीवन के सात फेरे लिये उसकी जमकर पिटाई कर डाली। शराबी पति की मार खाई पीड़ित महिला जिला अस्पताल मेडिकल कराने पहुंची थी। हालांकि इस मारपीट के बाद पीड़ित महिला ने महिला थाने में लिखित शिकायत देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के छत्ता का पुरवा गांव का है। नशे का आदि जगन्नाथ रोजाना की तरह नशे की हालत में घर आया। उसके बाद उसकी अपनी पत्नी प्रियंका से कहासुनी हुई जिसके बाद जगन्नाथ ने पिटाई शुरू कर दी।

घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में पहुंची प्रियंका ने बताया कि उसका विवाह छत्ता का पुरवा गाँव मे जगन्नाथ के साथ हुआ था। कल रात उसका पति नशे में धुत होकर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। पहले उसने लात घूसे से मारा, चाकू से हमला किया फिर वह बेहोश भी हो गई।

जब वह होश में आई तो उसकी आंख व शरीर पर कई जगह गंभीर घाव थे। उसके बाद वह जिला अस्पताल आई। प्रियंका ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर जान से मारने के प्रयास व घरेलू हिंसा के तहत मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Published : 
  • 11 April 2025, 3:55 PM IST