Site icon Hindi Dynamite News

बुजुर्ग को ठोकर मारकर चालक फरार, जनप्रतिनिधियों ने बचाई जान, स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती

महराजगंज जनपद के परतावल से कप्तानगंज मार्ग पर गुरूवार की देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बुजुर्ग को ठोकर मारकर चालक फरार, जनप्रतिनिधियों ने बचाई जान, स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती

परतावल (महराजगंज): परतावल से कप्तानगंज मार्ग पर वार्ड नंबर सात अहिल्याबाई नगर देवीपुर निवासी बंधन राजभर 65 वर्ष पुत्र स्व. जंगल राजभर एक बुजुर्ग वैवाहिक समारोह से पैदल वापस अपने घर जा रहे थे।

तभी अचानक एक मोटरसाइकिल चालक ठोकर मारकर फरार हो गया।

मौके पर मौजूद राहगीरों ने इसकी सूचना वार्ड के सभासद प्रतिनिधि को दी।

मौके पर पहुंचकर सभासद प्रतिनिधि भगवान पांडेय व स्थानीय पुलिस ने घायलावस्था में बंधन को परतावल के नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

चिकित्सकों ने बताया कि सिर व चेहरे पर काफी चोटें आई हैं। हालांकि खतरे की कोई बात नहीं है। 

Exit mobile version