Site icon Hindi Dynamite News

विद्या के मंदिर में छलका जाम: प्रवक्ता और लिपिक का शराब संग वीडियो वायरल

जनपद के पनियरा में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता और लिपिक का शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विद्या के मंदिर में छलका जाम: प्रवक्ता और लिपिक का शराब संग वीडियो वायरल

महराजगंज: राजकीय इंटर कॉलेज पनियरा से जुड़ा एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जिसने शिक्षा जगत सिर झुका कर रख दिया है। विद्यालय के प्रवक्ता (नागरिक शास्त्र) राजेश कुमार और लिपिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों कालेज के कार्यालय में बैठकर शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ठंड के मौसम का बताया जा रहा है, जिसमें प्रवक्ता राजेश कुमार मफलर बांधे हुए दिख रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजेश कुमार वर्ष 2021 से राजकीय इंटर कॉलेज पनियरा में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय नागरिकों से लेकर छात्रों के अभिभावकों तक हर कोई इस घटना को लेकर बेहद क्षुब्ध है।

नगरवासियों का कहना है कि जिस स्थान को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, वहां यदि शिक्षक और कर्मचारी शराब पीते नजर आएंगे, तो यह बच्चों के भविष्य के लिए अत्यंत घातक है। इस घटना ने विद्यालय की गरिमा को गहरी ठेस पहुंचाई है।

अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। एक अभिभावक ने कहा, "हम अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्कूल भेजते हैं, न कि उन्हें ऐसे बुरे उदाहरण देखने को मिलें। अगर शिक्षक ही इस तरह का व्यवहार करेंगे तो फिर बच्चों को क्या सीख मिलेगी?"

स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी प्रवक्ता और लिपिक के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि विद्यालय की पवित्रता और छात्रों का विश्वास दोनों बनाए रखा जा सके।

इस संबंध में पूछे जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा ।

Exit mobile version