Site icon Hindi Dynamite News

DRDO Vacancy: डीआरडीओ में निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन

रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में नौकरी तलाशने वालों के लिए अच्छी खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DRDO Vacancy: डीआरडीओ में निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली: भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन (DRDO) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (drdo.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन तिथि
आवेदक 16 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 35 पदों को भरना है, जिसमें डीआरडीओ चेयर के 5, डीआरडीओ विशिष्ट फेलोशिप्स, 11 और डीआरडीओ फेलोशिप्स 19 पद शामिल है।

पात्रता मानदंड
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, एयरोस्पेस, लाइब्रेरी साइंस और सुरक्षा इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में बीई/बीटेक ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदकों का आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जएगी।  

ऐसे होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा शॉर्टलिंस्टिंग के जरिए किया जाएगा। इसी आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र अधिसूचना में ही मौजूद होगा। उम्मीदवारों से मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजना होगा। 

पता है- "निदेशक, कार्मिक निदेशक, डीआरडीओ, रक्षा मंत्रालय, कमरा संख्या 229 (डीआरडीएस-III),डीआरडीओ भवन, राजाजी मार्ग, नई दिल्ली-110011"

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version