Site icon Hindi Dynamite News

राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश दौरे से पहले भारतीय महिला टीम की हौसलाअफजाई की

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना होने से कुछ घंटे पहले पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में बांग्लादेश दौरे से पहले भारतीय महिला क्रिकेटरों की हौसलाअफजाई की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश दौरे से पहले भारतीय महिला टीम की हौसलाअफजाई की

बेंगलुरू: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना होने से कुछ घंटे पहले पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में बांग्लादेश दौरे से पहले भारतीय महिला क्रिकेटरों की हौसलाअफजाई की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारतीय महिला टीम फिलहाल बांग्लादेश के अपने दौरे से पहले एनसीए में अनुकूलन शिविर में हिस्सा ले रही है। बांग्लादेश दौरे पर टीम तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बेंगलोर के एनसीए में सीनियर महिला क्रिकेटरों के साथ बहुत ही व्यावहारिक बातचीत की। उन्हें तैयारी, निरंतर सुधार की आवश्यकता और उत्कृष्टता हासिल करने की प्रक्रिया पर एक नया दृष्टिकोण मिला। हम भारत की शीर्ष महिला क्रिकेटरों के साथ बातचीत का समय निकालने के लिए राहुल द्रविड़ को धन्यवाद देते हैं।’’

बातचीत सत्र के दौरान राहुल के साथ एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद थे। सत्र में दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, रिचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकार, देविका वैद्य, हरलीन देओल, सायका इशाक, अरुंधति रेड्डी सहित देश की शीर्ष क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया।

Exit mobile version