Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर के गांव में अंबेडकर जयंती पर हुआ ये खास कार्यक्रम

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के मौके पर फतेहपुर जनपद के शोहदमऊ गांव में युवाओं ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर के गांव में अंबेडकर जयंती पर हुआ ये खास कार्यक्रम

फतेहपुर: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के मौके पर फतेहपुर जनपद के शोहदमऊ गांव में युवाओं ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। पूरा गांव ‘जय भीम’ और डॉ. अंबेडकर अमर रहें के नारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अरुण केशकर और सुनील कुमार गौतम द्वारा डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और केक काटकर की गई।

वक्ताओं ने बाबा साहब के संघर्षों को याद करते हुए दलित समाज में शिक्षा के महत्व को विस्तार से बताया। साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों और भेदभाव के खिलाफ डॉ. अंबेडकर की क्रांतिकारी सोच को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अरुण केशकर ने की, जबकि संचालन सुनील कुमार गौतम और हमेशा कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर मोनू कुमार चौधरी, दिलीप यादव, राकेश कुमार, राजेश कुमार, दशरथ, धनराज, श्यामलाल और झूरीलाल समेत सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित रहे।

Exit mobile version