Double Murder in Hapur: बंद मकान में मिला मां-बेटी का शव, इलाके में सनसनी

यूपी के हापुड़ में शनिवार को एक कमरे में मां-बेटी की लाश बरामद हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 September 2024, 7:04 PM IST

हापुड़: यूपी के हापुड़ (Hapur) में शनिवार को सनसनीखेज वारदात (Crime) की खबर सामने आयी है। धौलाना थाना क्षेत्र के खिचरा गांव में एक कमरे में मां-बेटी (Mother and Daughter) की लाश (Dead bodies ) बरामद हुई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post-Mortem) के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात धौलाना थाना क्षेत्र के खिचरा गांव (Khichra village of Dhaulana police station area) की है। मृतक मां-बेटी की पहचान कौसर जहां (60) और खुशबू (25) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि कौसर जहां के पति की कई साल पहले मौत हो गई थी। तब से मां-बेटी दोनों घर में अकेली रह रही थीं।

मौके पर जांच करती पुलिस

मां-बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद
जानकारी के अनुसार थाना धौलाना क्षेत्र के खिचरा गांव में खेतों के बीच बने घर के अंदर मां-बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़कर अंदर गई। अंदर का नजारा देखकर पुलिस के होश उड़ गए।

ग्रामीणों ने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस का बयान
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि घर में मां-बेटी के शव मिले हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी हत्या चार-पांच दिन पहले की गई है। हत्यारों ने गला घोंटकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम जांच कर रही है।

वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि मृतका के घर कई लोगों का आना-जाना था।

पुलिस ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा। 

Published : 
  • 28 September 2024, 7:04 PM IST