Site icon Hindi Dynamite News

Double Murder in Fatehpur: छोटे भाईयों ने भाई-भाभी को उतारा मौत के घाट

फतेहपुर में ज़मीन बंटवारे के विवाद को लेकर दो छोटे भाइयों ने दी बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए अपने ही भाई-भाभी को मौत के घाट के घाट उतार दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Double Murder in Fatehpur: छोटे भाईयों ने भाई-भाभी को उतारा मौत के घाट

फतेहपुर: (Fatehour) जनपद में ज़मीन बंटवारे (Land Dispute) के विवाद को लेकर दो छोटे भाइयों (Younger Brothers) ने दी बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए अपने ही भाई-भाभी (Brother-Sister in Law) को मौत (Murder) के घाट के घाट उतार दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले के खागा कोतवाली (Khaga Police Station) अंतर्गत फतेहपुर टेकारी गांव (Tekari Village) में आपसी जमीन बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच ऐसा विवाद हुआ कि देखते ही देखते छोटे भाइयों ने बड़े भाई एवं भाभी पर कुल्हाड़ी एवं ईट-पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

इस बड़ी वारदात ने समूचे गांव में कोहराम मचा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस हृदय विदारक घटना में 4 वर्ष का मासूम अनाथ हो गया।

जमीन विवाद में भाई-भाभी की हत्या

खागा कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर टेकारी गांव में आपसे जमीन बंटवारे को लेकर धर्मेंद्र पुत्र स्व. प्रेम तिवारी (33) का अपने छोटे भाइयों बूंदी तिवारी व शुभम तिवारी का विवाद होने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई बूंदी एवं शुभम ने बड़े भाई धर्मेंद्र को गाली-गलौज करते हुए कुल्हाड़ी एवं ईंट पत्थर से बुरी तरह प्रहार कर मरणासन्न कर दिया तभी बीच-बचाव करने आई धर्मेंद्र की पत्नी रोली पर भी दोनों लोगों ने कुल्हाड़ी एवं ईट पत्थर से हमला कर दिया, जिसके चलते भाभी भी बुरी तरह घायल हो गई और कुछ देर के बाद पति-पत्नी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस हृदय विदारक घटना ने एक 4 वर्ष के मासूम से उसके माता-पिता का साया हमेशा-हमेशा के लिए छीन लिया है।

मौके पर पहुंची पुलिस

उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची खागा कोतवाली पुलिस घटना का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही साक्ष्य जुटाने में लगी रही। वही इस पूरी वारदात की चश्मदीद धर्मेंद्र की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए कोतवाली भेज दिया है। खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया है।

दो छोटे भाइयों के द्वारा भाई एवं भाभी की निर्मम हत्या किए जाने की बात सामने आई है। पूछताछ के लिए मृतक धर्मेंद्र की मां कृष्णा तिवारी को कोतवाली बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता की मौत करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हो चुकी है, जबकि धर्मेंद्र से एक बड़ा भाई मुंबई में मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार पाल रहा है।

Exit mobile version