Double Murder in Fatehpur: महिला और मासूम का नाले में शव मिलने से मचा हड़कंप

फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव में एक डबल मर्डर की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2024, 8:44 AM IST

फतेहपुर: (Fatehpur) जिले के मलवां (Malva Police Station) थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव (Bajpur Village) में एक डबल मर्डर (Double Murder) की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नाले के पास सड़क किनारे 28 साल की एक महिला (Woman) और उसकी 6 माह की बच्ची (Child) के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस (Police) को दोनों की हत्या की आशंका है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

नहीं हुई पहचान

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। एसपी और सीओ ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए हैं। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस ने कहा है कि जल्द ही जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मां और बेटी की हत्या 

प्राथमिक जांच के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि महिला और बच्ची की हत्या कर शवों को यहां फेंका गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। मामले की जांच जारी है और दोषियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Published : 
  • 22 October 2024, 8:44 AM IST