Site icon Hindi Dynamite News

Beauty Tips: मार्केट के प्रॉडक्ट्स पर पैसें ना करें बर्बाद, रख पर ही आसान तरीके से बनाएं Lip Balm

सर्दी हो या गर्मी, होठों का मॉइश्चर होना बहुत जरूरी है। होठों का लुक खराब ना हो इसके लिए हम अक्सर मार्केट में मिलने वाले महंगे प्रॉडक्ट्स पर पैसे खर्च करते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी नेचुरल चीजों के बारे में जिनका आप लिप बाम की जगह इस्तेमाल कर सकती हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ स्पेशल..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Beauty Tips: मार्केट के प्रॉडक्ट्स पर पैसें ना करें बर्बाद, रख पर ही आसान तरीके से बनाएं Lip Balm

नई दिल्लीः अगर आप भी होंठों का मुलायम और खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो जानिए ऐसी नेचुरल चीजें जिनका आप लिप बाम की जगह इस्तेमाल कर सकती हैं।

1. नारियल तेल होंठों के लिए भी फायदेमंद होता है। हर रोज रात में सोने से पहले इसे लगाएं। आप इसकी जगह बादाम तेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

2. एलो वेरा जेल होंठों के लिए दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें। फ्रेश एलो वेरा जेल लें और इसे होंठों पर लगाकर हल्का रगड़ें जैसे आप लिप बाम लगाती हैं।

3. घी (Ghee Beauty Benefits) का भी आप लिप बाम की जगह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप रात में सोने से पहले होंठों पर इसकी पतली लेयर लगाएं। सुबह इसे धो लें।
 

Exit mobile version